1 बीघा खेत में 12 क्विंटल होगा उत्पादन, इस फसल की खेती से यूपी का किसान मालामाल, 10 एकड़ में कर रहा खेती

admin

Editor picture

03 जहां स्वार क्षेत्र से हरी मिर्च का निर्यात देश के विभिन्न हिस्सों में होता है, जैसे महाराष्ट्र, सूरत, मुंबई, दिल्ली और अन्य जगहों पर होता है. यहां के किसान इस फसल से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं. मोनू मौर्य ने कहा कि फर्स्ट हार्वेस्टिंग (पहली कटाई) के बाद एक एकड़ से 2 से 3 लाख रुपए तक का मुनाफा हो जाता है.

Source link