1 अप्रैल तक बसों के बढ़े फेरे, चालक-परिचालकों को इस आधार पर मिलेगी प्रोत्साहन

admin

1 अप्रैल तक बसों के बढ़े फेरे, चालक-परिचालकों को इस आधार पर मिलेगी प्रोत्साहन



अंजू प्रजापति/रामपुरः परिवहन निगम ने होली को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं. वहीं चालक व परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है. जो चालक और परिचालक 22 मार्च से एक अप्रैल तक बिना किसी छुट्टी के 11 दिन तक ड्यूटी करेंगे, उनको 4400 रुपये प्रोत्साहन के रूप में मिलेंगे. होली के इस सीजन में लगातार बसों के संचालन से एक तरफ जहां यात्रियों को भी आने-जाने में सुविधा मिलेगी और वहीं निजी वाहनों में अतिरिक्त पैसा भी नहीं खर्च करना पड़ेगा.

रामपुर डिपो के एआरएम दीपचंद्र जैन ने बताया कि होली को लेकर बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं . जो बसें 560 किलोमीटर चलती थी वो एक फेरा अतिरिक्त लगाएंगी. जो चालक और परिचालक 22 मार्च से एक अप्रैल तक बिना किसी छुट्टी के 11 दिन तक ड्यूटी करेंगे,साथ ही 3300 किमी बस चलाएंगे उनको 4400 रुपये प्रोत्साहन के रूप में मिलेंगे. अगर कर्मचारी 11 दिन की लगातर ड्यूटी करते हैं 3000 किलोमीटर के मानक पूरे करते हैं तो 3500 रुपये अलग से प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा.

इस आधार पर मिलेगी प्रोत्साहन राशिएआरएम दीपचंद्र जैन ने बताया कि निर्धारित अवधि में 11 दिन तक बस चलाने व परिचालन की सुविधा देने पर 3500 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा डिपो के वर्कशॉप में जो कर्मचारी काम करते हैं, इस अवधि के दौरान लगातार 11 दिन तक काम करेंगे तो उनको 18 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा. एक दिन की छुट्टी करने पर 1500 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही जिस चालक और परिचालक के किलोमीटर अधिक होते हैं तो 55 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से अलग से भुगतान किया जाएगा.
.Tags: Local18, Rampur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 18:53 IST



Source link