1,20,00,000 रुपए की जमीन पर चला बुलडोजर, DM ने लिया एक्शन, चारों तरफ दिखी खाकी

admin

1,20,00,000 रुपए की जमीन पर चला बुलडोजर, DM ने लिया एक्शन, चारों तरफ दिखी खाकी

उन्नाव. यूपी के उन्नाव में अवैध मार्केट पर बुलडोजर गरजा है. पुरवा कोतवाली क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सरकारी कब्जा कर बनाई गई 22 दुकानें व मकान पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई. इस दौरान एसडीएम पुरवा और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.आपको बता दें कि पुरवा तहसील क्षेत्र के बसहा चौराहा के पास गरीब और विधवा पट्टे धारकों की भूमि पर अवैध कब्जा करके राजू पुत्र नूर मोहम्मद और अन्य कब्जेदारो के द्वारा अवैध मार्केट और मकान बनाया गया था. जिसमें पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी थी, डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने पूरे मामले की जांच की. एसडीएम की जांच में गरीब व विधवाओं की पट्टे की जमीन पर कब्जा कर 22 दुकानें व मकान बनाने की पुष्टि हुई.4 थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर चलाजांच के बाद पूरे मामले पर एसडीएम पुरवा ने डीएम को रिपोर्ट सौंपी. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम गौरांग राठी ने बड़ा एक्शन लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद एसडीएम उदित नारायण सेंगर के नेतृत्व में 4 थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर चला कर कार्रवाई की गई. वहीं इस दौरान फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को पूर्व में दी नोटिस के बाद आज कार्रवाई की गई. वहीं कार्रवाई के बाद लगभग 1 करोड़ 20 लाख से अधिक की जमीन खाली करवाई है.FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 23:09 IST

Source link